देश और दुनिया में कोरोना का संकट बढ़ते जा रहा है। ऐसे में बिहार में संक्रमण तेजी से बढ़ता देख एक बार फिर से लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है। इस मामले को लेकर राज्य सरकार के आला अधिकारियों के स्तर पर हुई एक बेहद अहम बैठक के बाद लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
जानकारी के अनुसार बिहार में लॉकडाउन की अवधि को 16 दिन बढ़ा दी गई है। लॉकडाउन की अवधि को एक अगस्त से बढ़ाकर अगले 16 दिन के लिए प्रभावी कर दिया गया है। हालांकि इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दिया गया है।
बता दें कि बिहार में 1 अगस्त से अनलॉक-3 लागू होगा। जिसके तहत शापिंग मॉल को खोलने की इजाजत नहीं होगी। रेस्टोरेंट और मॉल में होम डिलेवरी और टेक अवे की सुविधा होगी। दुकान और मार्केट खोलने का फैसला सभी जिलों के डीएम लेंगे। निजी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। अनलॉक-3 की शर्ते बिहार में लागू रहेंगी। इसके अलावा 50% क्षमता के साथ निजी और सरकारी दफ्तर खुलेंगे। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।
सरकार द्वारा जारी किया गया लेटर नीची देख सकते हैं।