Big Breaking : बिहार में 1 जून तक के लिए लॉकडाउन, सीएम नीतीश ने किया ऐलान

Rajan Singh
bihar lockdown 3

बिहार में एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. अब 1 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज इसका ऐलान किया है. बिहार सरकार लॉकडाउन को आगे बढ़ाने जा रही है. दो लॉकडाउन से मिली सफलता के बाद ये कदम उठाया जा रहा है. ये लॉकडाउन 1 जून तक बढ़ाया जाएगा. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में ये जानकारी दी है, उन्होंने लिखा है कि लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है. अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है.

सीएम नीतीश ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई. लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है. इसलिए बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है.

bihar lockdown 3
bihar lockdown 3

कृषि यंत्र और खाद-बीज की दुकानों को रियायत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने कैबिनेट सहयोगियों से बातचीत की. इसके बाद क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई. बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि लॉकडाउन की अवधि को एक सप्ताह के लिए बढ़ाई जाए. इस बार के लॉकडाउन में राज्य सरकार ने कुछ रियायतें भी दी हैं. जानकारी के अनुसार इस बार खाद-बीज और कृषि यंत्रों की दुकानें सातों दिन खोलने की छूट दी गई है. दरअसल बिहार में धान की खेती का मौसम शुरू होने वाला है. इस लिहाज से राज्य सरकार ने कृषि से जुड़ी दुकानों को खोलने का निर्णय लिया है.

Share This Article