LOCKDOWN- नवादा में चार दिनों का सम्पूर्ण लॉकडाउन! अब बिहार में लॉकडाउन के आसार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- कोरोना महामारी के बीच बिहार के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है वहीं एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो कि नवादा में 4 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है आगामी शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को जिला पूरी तरह से लॉकडाउन में रहेगा इस दौरान 12 तरह की आवश्यक सेवाओं से जुड़े दुकान प्रतिष्ठान और सेवाएं संचालित होगी दुकान एवं प्रतिष्ठानों को खोलने के लिए समय भी निर्धारण किया गया है

नवादा डीएम यश पाल मीणा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यह जानकारी दी. जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय की ओर से सोमवार को प्रिन्ट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था. डीएम ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण दर को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को लेकर लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू किया जायेगा. इस दौरान पूर्ण सख्ती बरती जायेगी.

जिले में चार दिनों के लॉकडाउन के बाद संक्रमण प्रसार के मामलों पर नजर रहेगी. यदि कोरोना वायरस संक्रमण दर में कोई कमी नहीं दिखेगी, तो चार दिनों के लॉकडाउन के बाद दिनों की संख्या में बढ़ोत्तरी का जा सकेगी. लेकिन पहले दौर में मात्र चार दिन शुक्र, शनि, रवि और सोमवार को लॉकडाउन लगेगा. डीएम ने बताया कि पूर्व में क्षेत्रीय सांसद, विधायक और प्रमुख स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लॉकडाउन लगाने को लेकर रायशुमारी की गई थी.

Share This Article