NEWSPR डेस्क। बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन का अनुपालन कराने ने लिए प्रशासन को सख्ती बरतने का आदेश दिया गया है. लेकिम कई बार सख्ती करने का खामियाजा पुलिस को भुगतना पड़ रहा है. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है, जहां लॉकडाउन का पालन करा रहे ट्रैफिक एएसआई की सोमवार की शाम लोगों ने जमकर पिटाई की. घटना सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के ट्रैफिक चेक पोस्ट के पास की है.
दरअसल, सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र में चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस लॉकडाउन का पालन करा रही थी. इसी दौरान पुलिस ने जांच के क्रम में ई-रिक्शा को पकड़ा और उसे कब्जे में लेकर थाने भेज दिया. इस बात से नाराज रिक्शा चालक और उसके सहयोगियों ने ट्रैफिक पुलिस के एएसआई गिरीश सिंह के साथ मारपीट की. एएसआई को लोगों ने डंडों से पीटा, जिससे वे जख्मी हो गए.
पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आननफानन सिकंदरपुर ओपी प्रभारी हरेंद्र तिवारी मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया. इधर, अतिरिक्त पुलिस के पहुंचने के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. हालांकि, मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. ऐसे में घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सिकंदरपुर ओपी प्रभारी ने वीडियो के आधार पर घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.