NEWSPR डेस्क। सीएम नीतीश कुमार ने लॉकडाउन से मरीजों की संख्या में कमी को देखते हुए शीघ्र निर्णय लिए जाने की बात कही है।लॉकडाउन बढ़ाने के लिए नीतीश सरकार का होमवर्क पूरा हो चुका है और CMG की बैठक के बाद किसी भी वक्त लॉकडाउन का एलान सरकार कर सकती है ।
मिली जानकारी के अनुसार इस लॉकडाउन का विस्तार 31 मई तक हो सकता है और कुछ सख्ती के साथ कुछ छूट भी सरकार दे सकती है। यहां आपको बता दें की लांकडाउन का व्यापक असर बिहार में देखने को मिला है और केसेज की संख्या लगातार घट रही है लिहाजा सरकार 26 से लेकर 31 तक छ दिनों का या फिर जून के पहले सप्ताह तक का लाँकडाउन विस्तार कर सकती है।