NEWSPR डेस्क। भागलपुर रेलवे के संयुक्त क्रू बुकिंग लॉबी के पास रेलवे लोको पायलट द्वारा विभागीय अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इन लोगों की मांग है कि लोको पायलटों द्वारा लगातार बेहतर काम किया जाता है लेकिन अधिकारियों के द्वारा बेवजह इनका ट्रांसफर कर दिया जा रहा है।
इन लोगों की मांग है कि आशीष कुमार नाम के एक लोको पायलट द्वारा 25- 25 घंटे की ड्यूटी की जाती थी लेकिन फिर भी उसका ट्रांसफर भागलपुर से साहिबगंज मालदा डिविजन में बैठे अधिकारियों के द्वारा कर दिया गया है। जिसकी वापसी को लेकर कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि अगर जल्द ट्रांसफर वापस नहीं लिया जाता है। तो यह लोग आंदोलन करेंगे।
श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता