लोहरदगा से पकड़े गये PLFI के 4 उग्रवादी, सिमडेगा में जा रहे थे बैंक लूटने

Patna Desk

लोहरदगा में पुलिस ने PLFI के 4 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में सोनू अंसारी, विकास उरांव, भरत बैठा और प्रकाश चौबे शामिल हैं। सभी उग्रवादी रांची के मांडर,बेड़ो और नरकोपी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इन लोगों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 2 देसी कट्टा, कई कारतूस और 2 बाइक बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी उग्रवादी सिमडेगा में बैंक लूटने जा रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी एसपी प्रियंका मीणा ने दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के एक टीम का गठन किया, जिसका नेतृत्व डीएसपी वशिष्ठ नारायण कर रहे थे। टीम ने कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार किया है।

एसपी ने बताया कि कोटवा थाना क्षेत्र स्थित बबलू ढाबा के पास पीएलएफआई उग्रवादी के आने की सूचना मिली। सूचना के बाद डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार उग्रवादी का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है, यह सभी उग्रवादी हत्या, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. इन उग्रवादियों के बयान के आधार पर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Share This Article