लोहरदगा : नक्सली बंदी को लेकर नक्सलियों की मांद में पुलिस चला रही छापेमारी अभियान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। यूपी की घटना लखीमपुर खीरी को लेकर नक्सलियों द्वारा एक दिवसीय बंदी बुलाई गई है जिसको लेकर लोहरदगा में नक्सलियों के खिलाफ जोरदार ढंग से अभियान चल रहा है। पुलिस नक्सलियों की मांद में घूस कर नक्सलियों को घेरने में जुट गई है। इसके तहत खुद एसपी प्रियंका मीना अभियान का नेतृत्व कर रही हैं।

लोहरदगा पुलिस द्वारा नक्सलियों के ठिकानों पर लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। एसपी प्रियंका मीना द्वारा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र जुड़नी, गुनी एवं जंगली इलाके में सर्च अभियान चलाया गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में भी सर्च अभियान चलाया गया है। जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया है। एसपी प्रियंका मीना का कहना है कि पहले से ही नक्सलियों के ठिकानों के पास कई पुलिस पिकेट बनाए जा चुके हैं, ताकि नक्सलियों के गढ़ तक पहुंचा जा सके। अभियान में एसपी प्रियंका मीना के अलावा पुलिस उपाधीक्षक अभियान दीपक पांडे, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद, सेन्हा थाना प्रभारी सूरज प्रसाद, सैरेंगदाग थाना प्रभारी सनी कुमार एवं जिला बल के पुलिस एवं सैट के जवान शामिल हैं।

लोहरदगा से अमित वर्मा की रिपोर्ट…

Share This Article