पटना के हाइवे पर लगी लम्बी जाम, लोगों को करना पड़ा घंटो इंतजार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में सोमवार को राजधानी के अंदर अलग-अलग कई जगहों पर जाम मिला लेकिन मंगलवार को एक बार फिर से पटना के हाइवे पर महाजाम वाली स्थिति देखने को मिली। गांधी सेतु पर लगी ट्रकों की लंबी कतार जीरो माइल होते हुए दीदारगंज टॉल प्लाजा तक जा पहुँची। सुबह 9 बजे से गाड़ियों के रफ्तार पर जो ब्रेक लगी, वो देर शाम तक जारी रही।

आपको बता दे कि हाइवे पर फतुहा की तरफ से पटना आने वाली गाड़ियां बुरी तरह से जाम में फंसी रही। इस जाम को कहीं कोई हटाने वाला नहीं था। पुलिस की टीम कहीं थी भी तो इनकी संख्या इतनी कम थी कि चाह कर भी कोई कुछ नहीं कर सकते थे। हालात ऐसे हो गए थे कि हाइवे का सर्विस लेन भी पूरी तरह से ठप पड़ गया था। टू व्हीलर वाले डिवाइडर पर चढ़ कर निकलने के चक्कर में थे, इस कारण स्थिति और भयावह हो गई।

मंगलवार को हाइवे के साथ-साथ शहर के अंदर भी भीषण जाम लगा हुआ था। अशोक राजपथ पर गाय घाट से पश्चिम दरवाजा और सुदर्शन पथ पर जाम की स्थिति ऐसी बनी रही कि पटना सिटी की तरफ जाना दुश्वार हो गया। शहर के अंदर लगे जाम की वजह, पीपा पुल का गाय घाट से भद्र घाट शिफ्ट किया जाना बताया जा रहा है। पीपा पुल के रास्ते वैशाली की तरफ से आने वाले अधिकांश गाड़ियों के ड्राइवर को रास्ते की जानकारी नहीं है। रास्ता भटकने की वजह से जाम लगता चला गया।

Share This Article