NEWSPR डेस्क। केंद्र की किसान नीति और तीन कृषि कानून के विरोध में देश भर के किसानों ने आज दोपहर 12 से 3 बजे तक चक्का जाम का ऐलान किया है. बिहार में भी विपक्षी पार्टियों ने इस बंद का समर्थन किया है. लेकिन बिहार में महागठबंधन ने इंटर परीक्षार्थियों को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है.
राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और वाम दलों ने बिहार में सिर्फ 1 घंटा तक चक्का जाम करने का फैसला लिया है, ताकि परीक्षार्थियों और अभिभावकों को कोई दिक्कत न हो. बिहार में दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक महागठबंधन ने चक्का जाम करने का निर्णय लिया है. हालांकि चक्का जाम के दौरान इमरजेंसी सेवा को बाधित नहीं किया जाएगा.
मीडिया से बात करते हुए राजद के किसान प्रकोष्ठ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष सुबोध कुमार यादव ने कहा है कि चक्का जाम के दौरान इमरजेंसी सेवा को बाधित नहीं किया जाएगा.
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…