सबौर थाना क्षेत्र में हुई लूटकांड का हुआ खुलासा,6 आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,लुटी गई मोबाइल, 2 देशी कट्टा बरामद

Patna Desk

भागलपुर जिला अंतर्गत सबौर थाना क्षेत्र के राजपुर मुरहन रोड स्थित पुल पर बीते 11 अप्रैल को रात्रि साढ़े नौ बजे नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था।इस कांड के सफल उद्भेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश, पुलिस अधीक्षक नगर की निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा कारवाई करते हुए 6 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही 2 विधि विरूद्ध बालक को निरुद्ध किया गया। वहीं घटना में प्रयुक्त 2 देशी कट्टा और लूटी गई मोबाइल भी बरामद की गई है। उक्त जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से विधि व्यवस्था पुलिस उपाधीक्षक चन्द्र भूषण ने दी है।

Share This Article