NEWSPR डेस्क। रोहतास में अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बता दें कि दिन दहाड़े बाइक सवार अपराधी पेट्रोल पंप कर्मी से 15 लाख रुपए की लूट करके फरार हो गए। वहीं मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। इस घटना से चारों ओर अफरा तफरी मच गई है।
घटना की सूचना पर मौक पर पहुंचे एसडीपीओ संतोष कुमार राय छानबीन कर रहे। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप कर्मी जब पैसा जमा करने बैंक जा रहे थे, तभी पहले से बैंक के बाहर घात लगाए बैठे बदमाशों ने रुपये से भरे बैग को छीन लिया और मौके से फरार हो गए। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करवंदिया पुरानी जीटी रोड की है जहां हथियार के बल पर बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी को अपना निशाना बनाया और 15 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये।
बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार दिखाकर कर बंदिया सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप के कर्मचारी उपेंद्र सिंह से पैसे से भरा बैग छीन लिया। बैंक के सामने ही बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार दिखाकर उनका पैसा लूट लिया। विरोध करने पर मारपीट भी की गयी।
रोहतास से देवेंद्र की रिपोर्ट