बन्दुक की नोक पर चार लाख रूपये की लूट, विरोध करने पर दम्पत्ति को पीटा…

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। नालंदा से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के सलेमपुर तालाब पर देर रात लुटेरों ने बंदूक की नोक पर पूरे घरवाले को बंधक बनाकर टीवी, मोबाइल, आभूषण कपड़े, बर्तन समेत चार लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया। वही विरोध करने पर लुटेरों ने दंपति के साथ मारपीट की और उसके हाथ पैर भी तोड़ दिए.

इतना ही नहीं लुटेरों ने हथियार के बल पर बच्ची के साथ बदसलूकी भी की. पीड़िता ने बताया कि देर रात तक घर में सो रहे थे इसी दौरान नकाबपोश लुटेरे हथियार से लैश होकर छत के सहारे घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.

फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की जांच कर रही है और घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।

Share This Article