पटना के सगुना मोड़ इलाके में शुक्रवार सुबह एक ज्वेलरी शॉप में लूट की बड़ी वारदात हुई। मशहूर जीव ज्वेलर्स में हथियारबंद लुटेरों ने धावा बोलकर करीब 40 लाख रुपये के आभूषण लूट लिए। जैसे ही दुकान खुली, लुटेरे अंदर घुसे और स्टाफ को गन पॉइंट पर लेकर कुछ ही मिनटों में पूरी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
वारदात का पूरा घटनाक्रम
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जैसे ही ज्वेलरी शॉप खोली गई, कुछ ही देर में अपराधी वहां पहुंच गए। उन्होंने कर्मचारियों को धमकाकर कुछ ही पलों में लाखों रुपये के गहने लूट लिए। लुटेरों के फरार होने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है।
सीसीटीवी फुटेज से मिल सकता है सुराग
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस टीम फुटेज की जांच कर रही है ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके। इस घटना के बाद से इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।