पटना के स्वर्ण व्यवसायी से कोडरमा घाटी में 1.46 कराेड़ रुपए, 2.3 किलाे साेना और 56 किलाे चांदी की हुई लूट; 3 घंटे में ओरमांझी से दोनों लुटेरे गिरफ्तार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। काेडरमा घाटी में रविवार शाम लुटराें ने पटना के जेवर व्यवसायी से 1.46 कराेड़ रुपए, 2.35 किलाे साेना और 56 किलाे चांदी लूट लिए। लेकिन 2 घंटे बाद ही रांची पुलिस ने ओरमांझी के ब्लाॅक चाैक पर दाे लुटेराें काे गिरफ्तार कर लिया। लेकिन दाे लुटेरे दूसरी गाड़ी से फरार हाे गए।

दाेनाें लुटेराें से लूटे गए सारे सामान बरामद कर लिए गए हैं। इनमें से एक धीरज बक्सर जिले के पांडेपुर गांव का रहने वाला है, जबकि राहुल यादव औरंगाबाद के अंकुरहा गांव का। फरार लुटेराें की तलाश में छापेमारी की जा रही है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि पटना का एक बड़ा स्वर्ण व्यवसायी पैसे और जेवरात लेकर काेलकाता जा रहे थे।

लुटेराें काे इसकी भनक लग चुकी थी और वे पटना से ही पीछा कर रहे थे। शाम करीब 4 बजे काेडरमा घाटी में लुटेराें ने ओवरटेक कर व्यवसायी की गाड़ी राेकी और नकदी व सारे जेवरात लूट लिए। सूचना मिलते ही पुलिस मुख्यालय ने काेडरमा, हजारीबाग और रांची पुलिस काे अलर्ट किया। पुलिस ने तत्काल माेर्चा संभाला और शाम 6 बजे ओरमांझी में दाेनाें लुटेराें काे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। लूटकांड में शामिल अन्य अपराधियाें की जानकारी जुटाई जा रही है।

सूचना मिलते ही एसएसपी की क्यूआरटी ओरमांझी के ब्लाॅक चाैक पर पहुंच गई थी। व्यवसायी ने लुटेराें की गाड़ी का नंबर (डब्ल्यूबी 02-एएल 9764) पहले ही पुलिस काे उपलब्ध करा दिया था। क्यूआरटी ने जैसे ही लुटेराें की गाड़ी देखी, उसे रुकने का इशारा किया। लेकिन लुटेराें ने पुलिस के जवानाें पर ही पिस्ताैल तान दी। इस पर पुलिस ने भी माेर्चा संभाला। कहा-सरेंडर कराे वरना गाेली मार दूंगा। पुलिस की सख्ती का असर हुआ और दाेनाें लुटेराें ने हथियार डाल दिए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनकी गाड़ी से लूटे गए रुपए और जेवरात बरामद हाे गए।

विक्रांत की रिपोर्ट

Share This Article