पटना की इस प्रेम कहानी को सुन कर आप भी कह उठेंगे , की पति हो तो ऐसा

Patna Desk

NEWSPR/DESK : शाहजहां ने अपनी तीसरी बेगम मुमताज जहां की याद में ताज महल बनवा दिया था जो विश्व के सात अजूबे में शामिल है. इसी तरह राजधानी पटना (Patna) के मेहंदीगंज दीप नगर रोड नंबर 3 के रहने वाले मैकेनिकल इंजीनियर अनुज कुमार ने अपने पत्नी के लिए कुछ अनोखा काम किया है. जिसके बारे में सुनकर आप भी इसे अजूबे से काम नहीं मानेंगे. दरअसल इंजीनियर अनुज कुमार ने अपने मकान में एक अनोखा लिफ्ट बनाकर वाइफ को गिफ्ट में दिया है. आपको बता दें कि बिहार में अभी तक ऐसा लिफ्ट किसी ने नहीं बनाया है. ये लिफ्ट अनोखा है l
मैकेनिकल इंजीनियर अनुज कुमार 11 महीने कड़ी मेहनत की जिसके बाद अपने मकान में लिफ्ट बनाने में सफल हुए. लिफ्ट की खासियत ये है कि ग्राउंड फ्लोर से फर्स्ट फ्लोर तक लिफ्ट के माध्यम से चाय, नाश्ता, डिनर लाने के लिए एक रिमोट है.
किसी के स्वागत के लिए चाय, नाश्ता, भोजन का प्रबंध उनकी वाइफ लिफ्ट के माध्यम से करती हैं. इसमें समय भी कम लगता है. इंजीनियर अनुज कुमार ने बताया कि लिफ्ट बनाने में 95941 रुपये खर्च किए हैं. दोबारा लिफ्ट बनाने में कम खर्च लगेंगे l

50000 की लागत में लिफ्ट बनकर तैयार हो जाएगा. अनुज कुमार ने कहा कि उनकी पत्नी एक बार गेस्ट के स्वागत करने के लिए नाश्ता ला रही थी. उसी समय सीढ़ी से गिर गयी और घायल हो गयी. दोबारा घर में कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए लिफ्ट बनाने के लिए सोचा और वह सपना आज सच साबित हो रहा है. पैसे की काफी तंगी थी जिसके कारण लिफ्ट पहले वो नहीं पाए l
अनुज ने बताया कि 11 साल पूर्व ही मकान बनाते समय लिफ्ट के लिए जगह छोड़ दिए थे. अनुज कुमार अपनी वाइफ से बहुत प्यार करते हैं. और वाइफ को खुश करने के लिए 2021 में घर में ही लिफ्ट बनाकर गिफ्ट कर दिया. पत्नी काजल भी गिफ्ट पाकर काफी खुश है. काजल ने बताया अनोखा गिफ्ट मिला है. अपने जीवन में ऐसा गिफ्ट अभी तक नहीं देखा था. अनुज कुमार ने कहा कि बिहार सरकार की तरफ से लिफ्ट बनाने की पहल की जाएगी तो आने वाले दिनों में वे लिफ्ट बनाकर देंगे l

Share This Article