बीजेपी के कद्दावर नेता शाहनवाज हुसैन मंत्रिमंडल का विस्तार होते ही उधोग मंत्री का पदभार ग्रहण किया और कहा बिहार में उद्योगों का बहार आएगा चलिए यह तो काम से रिलेटेड खबर है और बिहार का विकास भी जरूरी है लेकिन शाहनवाज हुसैन का अगर लव स्टोरी की बात कर ली जाए तो काफी चर्चा में रहा है तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कारण राजनीति से बॉलीवुड में भी जाते-जाते रह गए थे.
पहली नजर में क्या जादू कर गया फिर धीरे-धीरे बात आगे भी बढ़ती गई..
वेलेंटाइन वीक में नेताओं के प्यार की बात हो तो शाहनवाज हुसैन की चर्चा निकल ही जाती है बात उन दिनों की है जब बिहार के सुपौल स्थित विलियम्स हाई स्कूल में 12वीं तक की शिक्षा लेने के बाद साल 1986 मैं आगे की पढ़ाई के बाद शहनवाज हुसैन ने दिल्ली के पूसा एग्रीकल्चर कॉलेज में नामांकन कराया था.
वहां पर हाय के दौरान वेद दिल्ली रोडवेज की बस से कॉलेज आते थे इसी बस में उन्हें एक खूबसूरत लड़की देखिए और पहली नजर में ही प्यार हो गई फिर क्या था शाहनवाज ने उन्हें फॉलो करना शुरू कर दिया और उनके दिमाग में उसी लड़की का ख्याल आता रहा एक बार फिर भरी बस में अपनी सीट ऑफर कर दी धीरे-धीरे बातचीत होने लगी.
प्यार का इजहार तो हो गया लेकिन बीच में धर्म आड़े आ गया..
शाहनवाज अब लड़की के करीब आ चुके थे और प्यार का सिलसिला चलता रहा लेकिन जैसे ही उन्होंने जाना कि उनका नाम रेनू है वह परेशान हो गए यार के जहार के बीच धर्म आड़े आ गया.
कुछ समय के लिए वह परेशान और चिंतित दिखने लगे प्यार के इजहार के बीच अब जाति की बात आने से शाहनवाज हुसैन परेशान हो गए अब तक वह रेनू के घर आने जाने लगे थे रेनू के परिवार के सदस्य उन्हें पसंद करने लगे थे लेकिन शाहनवाज अपने दिल की बात कह नहीं पा रहे थे अंततः शाहनवाज ने अपने प्यार का इजहार किया लेकिन रेनू ने अलग धर्म होने की वजह से इसे ठुकरा दिया और कहा दोस्ती बरकरार रखूंगी इसे शाहनवाज को आगे की कोशिशों में परेशानी नहीं हुई बात परिवार तक जा चुकी थी शहनवाज करीब 9 साल तक रेनू एवं उनके परिवार को समझाते रहे अंततः कोशिश रंग लाई और साल 1994 में दोनों ने शादी कर ली.
दोनों धर्म के त्योहार घर में मनाया जाते थे..
आज भी शाहनवाज एवं रेनू साथ रहे हैं उनके दो बच्चे आदि भूषण और अरबाज हुसैन है उनके घर में ईद एवं होली दिवाली दोनों धर्म के त्योहार मनाए जाते हैं दोनों के बीच की बॉन्डिंग को लेकर रेनू पहले कई बार कह चुकी है कि शाहनवाज बहुत प्यारे हैं और सरल स्वभाव के हैं और हंसमुख इंसान हैं.
संग आबाद को बॉलीवुड हीरो बनने से रोका बाजपेयी..
यह तो शाहनवाज की लव स्टोरी की बात थी लेकिन शाहनवाज के दिल में क्या चल रहा था यह भी आपको बता दें अगर अटल बिहारी वाजपेई नहीं रोका होता तो शाहनवाज हुसैन अमिताभ बच्चन या शाहरुख सलमान की तरह बॉलीवुड हीरो भी बन सकते थे बात उन दिनों की है जब शाहनवाज वाजपेई सरकार में केंद्रीय मंत्री थे उस दौरान कुछ बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं ने उनसे संपर्क किया था वह शाहनवाज को हीरो के लीड रोल में लांच करना चाहते थे एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में शाहनवाज हुसैन ने ये खुलासा किया था तभी अटल बिहारी वाजपेई ने फिल्म इंडस्ट्री में जाने से उन्हें मना किया और राजनेता ही अच्छे लगते हैं.