NEWSPR डेस्क। पटना में एक तस्कर को अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई है गई है। तस्कर एजाजुल शेख पश्चिम बंगाल का रहनेवाला है। निचली अदालत एडीजे 16 ने हेरोइन के तस्करी करने पर 10 साल की सजा सुनाई है। तस्कर पर सजा के साथ दो लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है।
डीआरआई की टीम ने राजेन्द्र सेतु से एजाजुल शेख को 2015 में गिरफ्तार किया था। उसके पास से ढाई करोड़ से अधिक के हेरोइन बरामद किये गये थे। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा था।
पटना में अदालत ने तस्कर को सुनाई 10 साल की सजा, ढाई करोड़ से अधिक की हेरोइन के साथ पकड़ा गया था एजाजुल शेख
