बीच रेलवे ट्रैक पर ट्रेन छोड़ कर भाग निकला लोको पायलट, जानिए पूरा मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। ट्रेन के लोको पायलट गर्मियों में लंबी ड्यूटी से परेशान हो जाते। करीब 12 घंटे के आसपास उनको ड्यूटी करनी पड़ती है। यही कारण है कि एक एक ट्रेन ड्राइवर बीच रेलवे ट्रैक पर ही ट्रेन मालगाड़ी खड़ी छोड़ कर भाग निकला। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी ट्रेन का ड्राइवर गर्मी में ओवर टाइम ड्यूटी से परेशान था और इसी लिए बीच रास्ते में ही मेन लाइन पर ट्रेन छोड़कर चला गया।

वहींड्राइवर का कहना था कि वह साढ़े दस घंटे की ड्यूटी कर चुका है, अब इससे ज्यादा नहीं कर पाएगा। उसने ट्रेन को आगे ले जाने से मना कर दिया। बता दें कि मामला यूपी का है। ट्रेन बरेली जंक्शन के दो नंबर मेन लाइन पर सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर पहुंची थ। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस ट्रेन को बरेली से लखनऊ की तरफ ले जाना था। मगर ट्रेन के बरेली जंक्शन पहुंचते ही ड्राइवर ने इंजन में लॉक लगा दिया और मेन लाइन पर ट्रेन छोड़कर चला गया।

इस बात की जानाकारी जब रेलवे अधिकारियों को मिली तो उन्होंने ड्राइवर को मनाने की कोशिश की। ड्राइवर नहीं माना। उनके लाख करहने पर भी बात नहीं ,सुनी। ड्राइवर का कहना था कि उसकी हालत खराब हो रही। ओवरटाइम करने के कारण तबियत बिगड़ रही। वह ट्रेन को इससे आगे लेकर नहीं जाएगा। जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने दूसरे ड्राइवर का इंतजाम किया और ट्रेन को वहां से निकाला। कई घंटे ट्रेन के वहां खड़े रहने से रेलवे ट्रैक लाइन काफी समय तक बाधित रहा।

Share This Article