मैम! दाखिला दे दो नहीं तो पापा शादी करवा देंगे, 7वीं कक्षा में एडमिशन लेने पहुंची लड़की

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- पटना से एक अजीबोगरीब मामला सामने निकल कर आया है आपको बता दें कि या मामला कुछ और नहीं बल्कि लड़कियों को लेकर है.

मैम, मेरा नामांकन ले लीजिए नहीं तो घर वाले शादी करा देंगे आपको बता दें कि पूरे साल भर स्कूल बंद रहने के कारण घरवालों ने पढ़ाई बंद करवा दी और शादी करवा रहे हैं मैम मैं आगे पढ़ना चाहती हूं इन दिनों ऐसी बातें सामने निकल कर आ रही है स्कूलों में सुनने को भी मिल रही है.

नामांकन लेने पहुंच रही है लड़कियां प्राचार्य से अपनी परेशानी भी बता रही है कन्या मध्य विद्यालय सरदार पटेल मार्ग में 1 दिन में 5 लड़कियां नामांकन लेने पहुंची इन सभी ने आठवीं में नामांकन लिया.

उसी तरह कन्या मध्य विद्यालय अदालतगंज में सातवीं में नामांकन लेने पहुंची आरती (बदला हुआ नाम) पहुंचे आरती बताइए मुझे आगे पढ़ाई करने का मन है लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण पढ़ाई छूट गई है इस बीच अब घरवाले शादी करवा रहे हैं आरती ने इसका विरोध किया और वह अब नामांकन लेने खुद स्कूल पहुंच गए.

20 हजार 465 का हो चुका नामांकन..

पटना जिले में तीन दिनों में 19 हजार 465 बच्चों का नामांकन विभिन्न कक्षाओं में किया गया। इसमें सबसे ज्यादा नामांकन कक्षा एक में 10 हजार 137 हुआ है। पटना डीईओ की मानें तो दस, ग्यारह और 12 मार्च में नामांकन हुआ है। नामांकन 20 मार्च तक चलेगा। डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान मनोज कुमार ने बताया कि नामांकन पर पूरा फोकस है।

स्लम बस्ती इलाके के स्कूलों में अधिक हो रहा नामांकन..

बाल विवाह से खुद को बचाने के लिए अब तक पांच सौ से ज्यादा स्कूल में नामांकन को छात्राएं आ चुकी हैं। पटना जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो अधिकतर लड़कियां स्लम बस्ती इलाके की हैं। स्लम बस्ती के आसपास रहने वाले स्कूल में नामांकन सबसे ज्यादा हुआ है।

ये रहा अब तक नामांकन कक्षा कुल नामांकन 
पहली    10137
दूसरी     2862
तीसरी    1766
चौथी     1176 
पांचवीं     968 
छठी     1416
सातवीं     775
आठवीं     337
नौंवी      130

Share This Article