NEWSPR DESK: बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. शांत और मृदुभाषी नेता मदन मोहन झा को पद से हटाया जा सकता है. ऐसी जानकारी मिली है कि बिहार कांग्रेस इकाई के ही नेता दिल्ली में मदन मोहन झा के खिलाफ गोलबंदी कर बिहार विधानसभा चुनाव में हार का ठीकरा फोड़ने के लिए एकजुट हो गए हैं.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आला कमान 2015 में मिली सफलता से तुलना कर रहा है. कांग्रेस ने 41 में से 29 सीटों पर सफलता पाई थी. वहीं इस बार 70 में से मात्र 19 सीटों पर कांग्रेस जीत पायी. इससे कांग्रेस आला कमान नाराज है.
यही वजह है कि मदन मोहन झा का पत्ता अध्यक्ष पद से कट सकता है. तो वहीं अध्यक्ष पद के लिए दूसरी ओर जो नये नाम आ रहे हैं, उनमें अखिलेश प्रसाद सिंह, राजेश राम, तारिक अनवर, प्रेमचंद्र मिश्रा शामिल हैं. बताया यह भी जा रहा है कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ बिहार प्रदेश अध्यक्ष के लिए भी फैसला ले लेगी.