Madhepura – SP साहब की एस्कॉर्ट जिप्सी से बरामद हुई अंग्रेजी शराब, मचा हड़कंप 4 ख़ाकीवाले सस्पेंड…

NewsPR Live

पटना डेस्क। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। नीतीश कुमार कहते है मर जाऊँगा लेकिन शराबबन्दी खत्म नही करूँगा। लेकिन जमीनी हक़ीक़त ठीक इसके उलट है। शराब के शौकीनों के लिए सूबे में अंग्रेजी मदिरा की बाकायदा होम डिलीवरी तक होती है। यह महज आरोप नही बल्कि वो हकीकत है जिससे कोई बिहार में अब कोई इनकार नही कर सकता है। हद तो देखिए अब तो मधेपुरा में एसपी साहब के एस्कॉर्ट जिप्सी से ही शराब बरामद हो गई है। इस खबर के आम होते ही मधेपुरा से लेकर पटना के सियासी गलियारें और सरकारी दफ्तरों के अंदर एक बार को सनसनी फैल गई। इधर, शराब बरामदगी की जानकारी मिलते ही मधेपुरा एसपी योगेन्द्र कुमार ने आरोपित पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया है। साथ ही साथ उदाकिशुनगंज के सर्किल इन्स्पेक्टर के आवेदन पर मामला दर्ज कर जाँच भी शुरू कर दिया गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात एसपी योगेन्द्र कुमार उदाकिशुनगंज अनुमंडल के विभिन्न थानों की जाँच करते हुए नौगछिया सीमा भट्गामा तक गए थे। इस दौरान साथ चल रहे एस्कॉर्ट वाहन पर शंका हुई। दरअसल, एस्कॉर्ट वाहन बेहद बेतरतीबी से ड्राइवर द्वारा चलाया जा रहा था। आशंका हुई तो उन्होंने फौरन गाड़ी रुकवाई और जाँच करवायी तो SP साहब भौचक्क रह गए, दरअसल
जाँच में एक बोतल(750ML) विदेशी शराब जिप्सी से बरामद किया गया।
भौचक्क SP योगेंद्र कुमार उक्त एस्कर्ट के साथ ही लौट कर चौसा आए और वहां सर्किल इन्स्पेक्टर के आवेदन पर मामला दर्ज कराया।

शराब बरामदगी की एक और कहानी ….

वही,एसपी के साथ चल रहे सरकारी वाहन से शराब बरामदगी की सनसनीखेज वारदात को लेकर मधेपुरा एसपी के अलग ही तर्क है। एसपी साहब खुद से जाँच की बात से इंकार करते हैं। बकौल उनके गुप्त सूचना के आधार पर एस्कॉर्ट गाड़ी को सर्किल इन्स्पेक्टर द्वारा खंगाला गया तो एक बोतल शराब बरामद हुआ। शराब बरामद होते तत्काल एस्कॉर्ट गाड़ी के चालक सहित तीन पुलिसकर्मी को सस्पेंड करते हुए गिरफ़्तार कर लिया गया। तदुपरांत आबकारी कानूनों के तहत जेल भेज दिया गया जबकि एक के खिलाफ जाँच चल रही है।

Share This Article