NEWSPR डेस्क। मधुबनी में युवा पत्रकार की हत्या पर बवाल मच गया है। पत्रकार बुद्धिनाथ झा की हत्या को लेकर आज उनके परिजनों ने सड़क जाम कर दिया है। इसके साथ ही वह हत्या के आरोपी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। बता दें कि वह पत्रकार होने के साथ साथ RTI कार्यकर्ता भी थे। जो कि मेडिकल माफिया बिहार के खिलाफ काम कर रहे थे। अस्पतालों में चल रहे गलत काम के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। इस मामले को लेकर विपक्ष ने भी निंदा की है और सरकार पर भी निशाना साधा है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि बिहार सरकार को इस मामले को तुरंत संज्ञान में लेना चाहिए। बिहार पुलिस पूरी तरह से नीतीश कुमार की पुलिस हो गई है। अगर जांच होने लगे तो नीतीश कुमार की पूरी कैबिनेट मंत्री से लेकर विधायक तक सब लोग जेल में मिलेंगे। माफियाओं द्वारा पत्रकार को इस तरह मारा जाना बहुत ही गलत बात है। इस मामले की जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए।
वहीं जाप नेता पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि पत्रकार बुद्धिनाथ झा को जिंदा जलाने वाले मेडिकल माफिया बिहार को कब्रगाह बना रहे हैं। इनको संरक्षण बिहार के स्वास्थ्य विभाग दे रहा है। इसके खिलाफ लड़ाई मेरी राजनीति का पहला लक्ष्य है।
बता दें कि 24 साल के पत्रकार अविनाश झा का शव शनिवार को बरामद किया गया था। जो अधजली स्थिति में था। अविनाश झा पिछले कुछ दिनों से लापता थे। अविनाश के भाई की तरफ से थाने में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। अविनाश की हत्या के पीछे बड़े और ताकतवर लोगों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। अविनाश की पहचान एक ऐसे युवा पत्रकार के तौर पर रही जो सोशल मीडिया के जरिए मेडिकल माफिया के खिलाफ लगातार खुलासे कर रहा था।