मधुबनी: नहीं लगेगा श्रावणी मेला, बिना मास्क के पकड़े जाने पर लगेगा जुर्माना

Sanjeev Shrivastava

कुमार गौरव, मधुबनी
मधुबनी: जयनगर अनुमंडल प्रशासन ने अनुमंडल कार्यालय के सभागार में श्रावणी मेले को ध्यान में रखते हुए स्थानीय बुद्धिजीवियों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और सरकार के निर्देशों से अवगत कराते हुए इस वर्ष सावनी मेले के आयोजन पर प्रतिबंध लगाने की बात कही।

बैठक में बताया गया कि कोरोना महामारी को देखते हुए श्रावणी मेला का आयोजन इस वर्ष नहीं किया जाएगा, वहीं जो भी लोग अपने घरों से बाहर निकलते हैं। वे चेहरे पर मास्क लगाकर या कपड़े से मुंह ढक कर निकले। लापरवाही बरतते हुए पकड़े जाने पर 50 का जुर्माना लगाया जाएगा। प्रशासन भीड़भाड़ जीतने वाली मंदिरों पर कड़ी निगरानी रखेगी ताकि भीड ना लगे और कोरोना जैसी महामारी जैसी समस्या को फैलने से रोका जा सके।

Share This Article