पटना जंक्शन पर बिस्किट के कप में मिलेगी यात्रियों को चाय, पटना वाले लेंगे इस मैजिक टी का मजा, आइआरसीटीसी जल्द शुरू कर रही व्यवस्था

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना रेलवे स्टेशन के जंक्शन पर अब मैजिक टी मिलेगा। स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों के लिए इस खास टी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह व्यवस्था आइआरसीटीसी की ओर से शुरू होगी। बता दें कि महानगरों के बड़े स्टेशनों की तरह पटना जंक्शन पर भी लोग मैजिक टी का आनंद ले सकेंगे। मैजिक टी में चाय पीने के साथ मिलनेवाले कप को फेंकने की जरूरत नहीं होगी।

इस चाय को पीने के लिए आपको सामान्य चाय की कीमत से मात्र 15 रुपये अधिक खर्च करने होंगे। 15 रुपये में चाय व इस्तेमाल कप यानी बिस्किट की कीमत 10 रुपये है। यानि कि आपको कुल 25 रुपये देने होंगे। इस कप का डिजाईन बिस्किट की तरह होगा जिसमें आप चाय का स्वाद ले सकेंगे।

मुंबई, बेंगलुरु सहित अन्य महानगरों में बड़े स्टेशनों पर लोगों को मैजिक टी का आनंद मिल रहा है। यह व्यवस्था शुरू होने से सामान्य तौर पर चाय पीने के बाद उसका रैपर जहां-तहां बिखरा नहीं रहेगा। इससे प्लेटफॉर्म व आसपास के जगहों पर गंदगी नहीं दिखेगी। दानापुर स्टेशन पर आइआरसीटीसी की दुकान फूड ट्रैक में मैजिक टी की सुविधा उपलब्ध है।

Share This Article