छठ पूजा में विधि व्यवस्था बनाए रखने को कैमूर में 219 स्थान पर मजिस्ट्रेट पुलिस बल तैनात

Patna Desk

कैमूर, छठ पूजा में विधि व्यवस्था बनाए रखने को कैमूर में 219 स्थान पर मजिस्ट्रेट पुलिस बल तैनात किए गए हैं।कैमूर में सभी नदी घाटों तालाबों की बैरिकेडिंग चिकित्सा व्यवस्था एवं क्विक मेडिकल रिस्पॉन्स टीम की प्रतिनियुक्ति रहेगी। जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने छठ महापर्व को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सभी घाटों पर आयोजकों के साथ क्षेत्रीय पदाधिकारी को बैठक करने एवं वॉलिंटियर्स की सूची प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया गया।

ये वॉलिंटियर्स किसी भी आपदा की स्थिति में पुलिस एवं प्रशासन को सहयोग करेंगे। सभी घाटों पर अधिक गहरे पानी में जाने से श्रद्धालुओं के प्रवेश रोकने के लिए बैरिकेडिंग करने एवं खतरा का चिन्ह प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। सभी महत्वपूर्ण घाटों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं पुलिस एवं प्रशासन का चलंत कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश दिया गया। जिला कंट्रोल रूम का संचालन करने का निर्देश दिया गया। नदी घाटों तालाबों पर पटाखे की बिक्री एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया। सभी घाटों पर गोताखोर की प्रतिनियुक्ति करना।बिहार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मानक संचालन प्रक्रिया का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। कैमूर में 219 स्थान पर मजिस्ट्रेट पुलिस बल तैनात किए गए है।

Share This Article