नालंदा में महाअष्टमी की पूजा: महागौरी की पूजा-अराधना, पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कोरोना को लेकर तमाम व्यवस्था

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा में शारदीय नवरात्र के आठवें दिन महाअष्टमी को मां दुर्गे की आठवीं स्वरूप मां महागौरी की पूजा एवं आराधना का विधान है। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पट खुलते ही सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी लेकिन इस भीड़ के बीच ना तो सोशल डिस्टेंस दिख रही है और ना ही किसी के चेहरे पर मास्क दिख रहा है। हालांकि आयोजकों ने मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है।

वहीं बिहार सरकार के निर्देश पर शहर के पूजा पंडालों में टीकाकरण की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मंदिरों के कपाट खुलते ही मां काली मां दुर्गा एवं अन्य देवी देवताओं के दर्शन एवं पूजन के लिए भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। साथ ही पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। बिहार शरीफ शहर के भैसासुर चौक में मां काली की प्रतिमा डाक बंगला मोड़ के पास मां दुर्गा की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

आयोजकों ने इस बार अपना पूजा पंडाल को कोरोना की थीम पर ही तैयार किया है। पंडाल में कोरोना से निपटने के लिए तमाम एहतियातन कदम तो उठाए गए हैं। साथ ही लोगों को इस महामारी से प्रति जागरूक करने के लिए आयोजको ने कई जगह बिना मास्क के पूजा पंडालों में रोक लगा दी गई है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article