बिहार में दबंगों ने महादलित परिवार को गांव से निकाला, दर-दर की खा रहे ठोकर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गोपालगंज जिले में दबंगों ने एक परिवार को गांव से भगा दिया। वही दबंगों के डर से कुछ दिनों से यह परिवार दर दर की ठोकरें खाने को विवश है। गोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में राजबली बासफोर सहित अन्य दर्जनों लोग बासफोर जाति के रहते हैं। ये सभी लोग बांस का सूप और अन्य सामान बनाकर अपनी आजीविका चलाते हैं। इसी व्यवसाय से लोग अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं।

इस समुदाय के लोगों का आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने पूरे परिवार को मारपीट कर गांव से भगा दिया। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है। पीड़ितों का आरोप है की सभी लोगों ने इसकी सूचना गोपालपुर थाना में दी। जहां पर गोपालपुर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा देने को लेकर कोई भी कार्रवाई नहीं की।

इसके बाद इस पूरे परिवार ने गोपालगंज कचहरी परिसर में शरण ली। ऐसे में सभी लोग अपने पूरे परिवार और छोटे बच्चों के साथ भूखे प्यासे इधर-उधर दिन गुजार रहे हैं। पीड़ितों का कहना है कि गोपालगंज जिला प्रशासन से उन्होंने मदद मांगी लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। उधर पीड़ित परिजनों ने पूर्व मंत्री जनक राम से मुलाकात की और उनसे मदद करने की गुहार लगाई। जनक राम ने उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

Share This Article