भागलपुर में झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को कचहरी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया इस दौरान संघर्ष समिति से जुड़े कई महालदित समाज के लोग शामिल हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे झुग्गी झोपड़ी के लोग आक्रोशित दिखे इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया और उनके विरोध में जमकर नारेबाजी भी किया। प्रदर्शन कर रहे लोग भीखनपुर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे थे और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि रेलवे प्रबंधन की तरफ से झोपड़पट्टटी में रह रहे लोगों को जमीन खाली करने का अल्टीमेटम जारी किया गया है इससे पूर्व में भी सैकड़ों मकानों पर सरकार का बुलडोजर चलाया गया जिसके कारण वे लोग बेघर हो चुके हैं। आक्रोशित लोगों ने बताया कि सरकार भूमिहीनों को बसाने का दावा तो करती है लेकिन यह महज एक चुनावी जुमला ही रहता है उन्हें पीछड़े गरीब और असहाय वर्ग के प्रति कोई संवेदना नहीं है जब चुनाव आता है तो भूमिहीनों को बसाने के साथ कई तरह के वायदे किए जाते हैं और जब मतलब खत्म हो जाता है तो सबसे पहली कार्रवाई महादलित इलाके में ही होती है।गुमटी नंबर एक दो और तीन से आए लोगों ने कहा कि कितने वर्षों से वे लोग इलाके में रह रहे अब सरकार यह क्या करने बाहर कर रही है कि रेलवे की जमीन पर उनका कोई अधिकार नहीं वे लोग कहां जाएंगे।