झुग्गी-झोपड़ी हटाने के विरोध में महादलितों का प्रदर्शन, पुतला दहन और आत्मदाह की चेतावनी

Patna Desk

भागलपुर में झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को कचहरी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया इस दौरान संघर्ष समिति से जुड़े कई महालदित समाज के लोग शामिल हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे झुग्गी झोपड़ी के लोग आक्रोशित दिखे इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया और उनके विरोध में जमकर नारेबाजी भी किया। प्रदर्शन कर रहे लोग भीखनपुर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे थे और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि रेलवे प्रबंधन की तरफ से झोपड़पट्टटी में रह रहे लोगों को जमीन खाली करने का अल्टीमेटम जारी किया गया है इससे पूर्व में भी सैकड़ों मकानों पर सरकार का बुलडोजर चलाया गया जिसके कारण वे लोग बेघर हो चुके हैं। आक्रोशित लोगों ने बताया कि सरकार भूमिहीनों को बसाने का दावा तो करती है लेकिन यह महज एक चुनावी जुमला ही रहता है उन्हें पीछड़े गरीब और असहाय वर्ग के प्रति कोई संवेदना नहीं है जब चुनाव आता है तो भूमिहीनों को बसाने के साथ कई तरह के वायदे किए जाते हैं और जब मतलब खत्म हो जाता है तो सबसे पहली कार्रवाई महादलित इलाके में ही होती है।गुमटी नंबर एक दो और तीन से आए लोगों ने कहा कि कितने वर्षों से वे लोग इलाके में रह रहे अब सरकार यह क्या करने बाहर कर रही है कि रेलवे की जमीन पर उनका कोई अधिकार नहीं वे लोग कहां जाएंगे।

Share This Article