महाकुंभ-2025 की तैयारियों के बीच साइबर ठगी के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ महाकुंभ की यात्रा और ठहरने की व्यवस्थाओं के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर रहे हैं। हालांकि, इसी बीच फर्जी वेबसाइटों के जरिए धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आ रही हैं।
हाल ही में, उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) के मुख्य व्यवस्था अधिकारी डीपी सिंह ने इस संबंध में साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।शिकायत के अनुसार, महाकुंभ के नाम पर बनाई गई एक फर्जी वेबसाइट www.yatradham.org तीर्थयात्रियों से ठगी कर रही है। यह वेबसाइट होटल, कॉटेज बुकिंग, संगम स्नान और वीआईपी व्यवस्थाओं का झांसा देकर यात्रियों को निशाना बना रही है।
डीपी सिंह ने इस वेबसाइट से जुड़े मोबाइल नंबर का भी उल्लेख करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।साइबर क्राइम थाना प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर फर्जी वेबसाइट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने वेबसाइट को बंद कराने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। तीर्थयात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे बुकिंग के लिए केवल आधिकारिक और सत्यापित वेबसाइटों का ही उपयोग करें।