ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आज से शुरू हो चुकी है चर्चित वेब सीरीज ‘महारानी 4’, और एक बार फिर हुमा कुरैशी ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
रानी भारती का किरदार निभाते हुए हुमा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह भारतीय राजनीति पर आधारित इस ड्रामा की असली जान हैं।
टीम और कहानी की रूपरेखा
‘महारानी’ का सफर पहले सीजन से ही लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा है। इस सीजन का निर्देशन और लेखन सुभाष कपूर, नंदन सिंह और उमाशंकर सिंह ने किया है, जिनकी कलम से निकली राजनीतिक कहानी एक बार फिर सत्ता, रणनीति और संघर्ष का संगम लेकर आई है।
इस बार हुमा कुरैशी के साथ विपिन शर्मा, श्वेता बसु प्रसाद, दर्शील सफारी, विनीत कुमार, अमित सियाल, शार्दुल भारद्वाज और कनी कश्रुति जैसे कलाकारों ने भी अपने अभिनय से सीरीज को मजबूती दी है।
कहानी में नया ट्विस्ट
‘महारानी 4’ की कहानी साल 2012 के राजनीतिक माहौल से शुरू होती है।
अब रानी भारती दो बार बिहार की मुख्यमंत्री बन चुकी हैं और उनका लक्ष्य राष्ट्रीय राजनीति की ऊंचाइयों तक पहुंचना है।
वहीं, प्रधानमंत्री सुधाकर श्रीनिवास जोशी टूटते हुए गठबंधन को बचाने में जुटे हैं। सत्ता की इस रस्साकशी में दोनों नेता अपनी महत्वाकांक्षाओं के लिए हर सीमा पार करने को तैयार हैं।