महाराष्ट्र की झोली में पदकों की लगी झड़ी , खेलो इंडिया युथ गेम्स में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

Patna Desk

भागलपुर खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत तीरंदाजी प्रतिस्पर्धा का फाइनल मुकाबला हुआ इसके बाद गोल्ड सिल्वर और ब्रांच के विजेता को पुरस्कृत किया गया जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी और तीरन्दाजी की पहली अर्जुना अवार्डी कृष्णा घटक ने विजेताओं को सम्मानित किया महाराष्ट्र की झोली में पदकों की झड़ी लग गयी सभी छह मैचों में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों का दबदबा रहा महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने गोल्ड पर कब्जा जमाया.

रिकर्व बॉयज में महाराष्ट्र के उज्जवल भरत को गोल्ड मेडल तमिलनाडु के एल आर स्मरण को सिल्वर मेडल मेघालय के देवराज महापात्रा को ब्रॉन्ज मेडल वहीं रिकर्व गर्ल्स में महाराष्ट्र की शर्वरी सोमनाथ को गोल्ड ,महाराष्ट्र की वैष्णवी पवार को सिल्वर झारखंड की तमन्ना वर्मा को ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ रिकर्व मिक्स टीम में महाराष्ट्र के दनयेश चेरले और शर्वरी सोमनाथ को गोल्ड वहीं हरियाणा के दक्ष मलिक और अनु को सिल्वर व आंध्र प्रदेश के कोदंडपानी और वैष्णवी ने ब्रॉन्ज मेडलहासिल किया कंपाउंड बॉयज में महाराष्ट्र के मानव गणेश राव जाधव झारखंड के दिव्यांशु को सिल्वर और राजस्थान के देवांश को ब्रॉन्ज हासिल हुआ कंपाउंड गर्ल्स में महाराष्ट्र की पृथिका को गोल्ड ,महाराष्ट्र की ही तेजल राजेंद्र साल्वे को सिल्वर, महाराष्ट्र की ही वैदेही को ब्रॉन्ज हासिल हुआ, कंपाउंड मिक्स टीम में महाराष्ट्र के मानव जाधव और तेजल राजेंद्र को गोल्ड , तमिलनाडु के मधुरबर्शिनी और आर मिथुन को सिल्वर दिल्ली के आदित्य मित्तल और दृष्टि ने ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया कूल मिलाकर गोल्ड से लेकर ब्रॉन्ज तक महाराष्ट्र की खिलाड़ियों का जलवा रहा विजेता खिलाड़ियों ने भागलपुर में मिली व्यवस्था की जमकर सराहना की.

Share This Article