सुशांत के मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का किया पुतला दहन, CBI जांच करने की मांग

PR Desk
By PR Desk

सुशांत सिंह आत्महत्या मामले को लेकर बिहार में सीबीआई जांच की मांग तेज हो रही है हर दल के नेता इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग करते नजर आ रहे हैं। दरअसल जाने-माने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से मर्माहत उनके समर्थकों ने शनिवार को रोहतास जिला के डेहरी-ऑन-सोन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का अर्थी जुलूस निकाला और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

इस दौरान JDU के प्रखंड अध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं बाद में महाराष्ट्र सरकार का पुतला भी फूंका JDU नेता विकास सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार सीबीआई जांच नहीं करा कर आरोपियों को बचाने का काम कर रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र पुलिस के द्वारा बिहार पुलिस को सहयोग न करना संदेह को और मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि शिवसेना पहले से ही बिहारियों के खिलाफ नफरत की भाव रखती है।

ऐसे में बिहार सरकार की पुलिस जब जांच करने जाती है, तो उसे कॉर्पोरेट नहीं किया जाता है। यह काफी गंभीर मामला है। आज सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वाले महाराष्ट्र सरकार के इस रवैया से काफी नाराज हैं। इस नाराजगी को व्यक्त करने के लिए उन लोगों ने डेहरी-ऑन-सोन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का अर्थी जुलूस निकाला है। साथ ही सरकार का पुतला दहन किया है। वहीं मांग करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण की सीबीआई से जांच सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार अगर इस प्रकरण की जांच नहीं कराती है तो बिहार के युवा जनांदोलन करेंगे।

डेहरी ऑन सोन से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article