देवघर में महाशिवरात्रि पर उमड़ी भीड़: वीआइपी गेट पर उमड़ा भक्तों का तांता, अव्यवस्था के कारण 10 घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। झारखंड देवघर के वैघनाथ मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा। मनोकामना लिंग के प्रसिद्ध दरबार में कल रात से ही श्रद्धालुओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी | वहीं सुबह 4 बजे मंदिर परिसर के खुलते ही वैघनाथ धाम ‘हर हर महादेव’ से गूंज उठा। इस दौरान वीआईपी गेट के अंदर जलाभिषेक करने जाते वक्त श्रद्धालुओं को नियंत्रित करना भी मुश्किल हो गया।

इस दौरान हालत बिगड़ने के कारण 10 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा कि वीआईपी दर्शन के लिए 500 के करीब शुल्क लग रहा। दर्शन करने के लिए करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी लाईन लगी है। शिवरात्रि के दिन लोगों में व्यवस्था को लेकर भारी नराजगी देखने को मिली। लोगों का कहना है कि अगर प्रशासनिक टीम शिवरात्रि के भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पाई तो यह टीम श्रावणी मेले को नियंत्रित नहीं कर सकेगी।

वहीं देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री का कहना है कि व्यवस्था सुचारू रुप से चल रही और पूरे जिले में प्रशासन की निगरानी है। कुछ लोग यहां के व्यवस्था को लेकर बस अफवाह उड़ा रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा कि करीब 1 लाख भक्त शिवरात्रि के शुभ अवसर पर दर्शन कर सकते हैं। शिवरात्रि के शुभ अवसर पर कपाट आज पूरी रात खुले रहेंगे, चार पहर की पूजा भी होगी। 12 ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा बैघनाथ घाम सभी तीर्थ यात्री की मनोकामना पूरी करता है।

टीशा सवर्णकार की रिपोर्ट

Share This Article