पटनासिटीः उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ने वाला महात्मा गांधी सेतु पर जाम की स्थिति बन गयी है। जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी हैं, जिसके वजह से गाड़ियों का आवागमन प्रभावित हुआ है। गांधी सेतु पर जाम लगने की असली वजह एक लेन यानी पूर्वी लेन को पूरी तरह से बन्द कर दिया जाना है। हालांकि पूर्वी लेन को बन्द करने के बाद पूल पर मरम्मत का काम किया जाना है।

आपको बता दें कि हाल ही में पश्चिमी लेन को नए तरीके से पुनः निर्माण कर गाड़ियों के आवागमन के लिए खोल दिया गया था। हालांकि जाम के वजह से यात्री जहाँ के तहां फंसे हुए हैं। वहीं गांधी सेतु पर पुलिसकर्मियों को इस तरह के जाम की समस्याओं को दूर करने के लिए तैनात किया जाता है, लेकिन जाम इस कदर है कि पुलिस को भी जाम खत्म करेने में काफी मुश्किलें हो रही हैं।

वहीं पूर्वी लेन के बन्द हो जाने के बाद दोनों तरफ से गाड़ियां एक ही लेन से गुजर रही हैं। जिसकी वजह से जाम लगा हुआ है। जाम की मुख्य वजह यह भी है कि बड़े वाहन, बस, ट्रक आदि भी इसी लेन से गुज़र रहे हैं। फिलहाल पुलिस जाम को छुड़ाने के प्रयास में लगी हुई है।
पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट