महेश्वर हजारी बनेंगे बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर! नामांकन के वक्त सीएम नीतीश समेत कई मंत्री रहे मौजूद

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- बिहार विधानसभा को नया डिप्टी स्पीकर मिलेगा उपाध्यक्ष पद को लेकर आ सत्ता पक्ष की तरफ से जदयू विधायक महेश्वर हजारी ने नामांकन दाखिल किया है.

बिहार विधानसभा के सचिव राजकुमार सिंह के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया गया है साथ ही इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

आपको बता दें कि विधानसभा के अध्यक्ष पद पर बीजेपी के विधायक विजय सिन्हा हैं बीजेपी ने उपाध्यक्ष की कुर्सी सहयोगी जदयू के छोड़ दी है.

अगर पक्ष की तरफ से उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया जाता है तो सदन में वोटिंग की नौबत आएगी अगर विपक्ष की तरफ से किसी उम्मीदवार द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया जाता है तो वैसी स्थिति में महेश्वर हजारी निर्विरोध घोषित हो जाएंगे 24 मार्च को यानी विस सत्र के अंतिम दिन उपाध्यक्ष के नाम घोषित होंगे.

Share This Article