52 की उम्र में महिमा चौधरी की शादी? वायरल वीडियो ने फैंस को किया कंफ्यूज़, जानिए सच्चाई

Jyoti Sinha

बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। गूगल पर भी उनका नाम तेजी से सर्च किया जा रहा है। वजह है उनका एक वायरल वीडियो, जिसमें वह ब्राइडल लुक में नजर आ रही हैं और साथ में एक्टर संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) भी दूल्हे के अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इस क्लिप को देखने के बाद लोगों को लगा कि 52 साल की उम्र में महिमा चौधरी ने दूसरी शादी कर ली है।


वायरल वीडियो में क्या है खास?

सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो में महिमा चौधरी मुस्कुराते हुए कहती हैं –

“ये लोग बाराती हैं… मिठाई खाकर जाना।”

वीडियो में उनके साथ एक्टर संजय मिश्रा भी खड़े नजर आते हैं। दोनों पैपराज़ी के कैमरों के सामने पोज दे रहे हैं। इसके बाद कई यूजर्स ने यह मान लिया कि एक्ट्रेस ने चुपचाप शादी कर ली है।


सच्चाई जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

हैरान मत होइए! महिमा चौधरी ने सच में शादी नहीं की है। यह वीडियो उनकी अपकमिंग फिल्म “दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी” (Durlabh Prasad Ki Doosri Shaadi) के प्रमोशन का हिस्सा है।
इस प्रमोशनल शूट में महिमा दुल्हन और संजय मिश्रा दूल्हे के लुक में दिखाई दिए। मीडिया के सामने दोनों ने मस्तीभरे अंदाज में फोटोशूट करवाया, जिससे यह वीडियो वायरल हो गया।


“दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी” – फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट

महिमा चौधरी ने कुछ दिन पहले अपनी फिल्म का मोशन पोस्टर भी शेयर किया था। पोस्टर में 50 साल के आदमी की दूसरी शादी का पर्चा छपा हुआ दिखता है।
पोस्टर के साथ एक्ट्रेस ने लिखा था –

“दुल्हन मिल गई है… अब तैयार हो जाइए क्योंकि बारात निकलेगी जल्द ही, आपके नजदीकी सिनेमाघरों से।”

इस फिल्म में संजय मिश्रा, व्योम और पलक ललवानी भी नजर आने वाले हैं। कहानी एक ऐसे आदमी की दूसरी शादी पर आधारित है, जिसमें समाज की सोच और हास्य का तड़का दोनों देखने को मिलेगा।


फैंस के रिएक्शन

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए। किसी ने लिखा, “52 की उम्र में भी महिमा चौधरी की ग्रेस कमाल की है,” तो किसी ने मजाक में कहा, “पहले लगा सच में शादी कर ली।”
कई लोगों ने उनकी एक्टिंग और कॉन्फिडेंस की भी तारीफ की।

Share This Article