NEWSPR डेस्क। बिहार के बक्सर में बुधवार की शाम भारतीय वायुसैनिकों के साथ बड़ा हादसा टल गया। वायुसेना के 20 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर जा रहे अत्याधुनिक चिनूक हेलीकॉप्टर की यहां के मानिकपुर गांव में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एक स्कूल के पास खेत में लैंडिंग के बाद मिट्टी गिली होने के कारण हेलीकॉप्टर के पहिये भी धंस गए। विमान में बैठे सभी सैनिक सुरक्षित हैं। इधर, मैदान में अचानक बड़े हेलिकॉप्टर को मंडराते देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वहां मौजूद युवक वीडियो व फोटो बनाने लगे और यहां उतरने का कारण जानने का प्रयास करने लगे।
दरअसल, इंडियन एयरफोर्स की एक टीम हेलिकॉप्टर से इलाहाबाद से बिहटा जा रही थी, तभी यूपी से बिहार के बक्सर में प्रवेश करने के साथ ही पायलट ने हेलिकॉप्टर में कुछ तकनीकी दिक्कत को भांपा और धनसोई थाना स्थित मानिकपुर हाई स्कूल के फील्ड में हेलिकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग कराई। इसकी सूचना फौरन ही बक्सर SP को दी गई।
हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए सूचना दिए जाने के बाद बिहटा एयरफोर्स स्टेशन से एक्सपर्ट की टीम रवाना हो गई है। फिलहाल एयरफोर्स के अधिकारी इस बारे में कुछ ज्यादा बताने से इनकार कर रहे हैं। वहीं, बक्सर SP नीरज कुमार द्वारा बताया गया कि हेलिकॉप्टर में एयरफोर्स के जवान हैं। जहां राजपुर व धनसोइ थाना के अधिकारियों व सिपाहियों को मौके पर भेजा गया है।