रांची में टला बड़ा हादसा, प्रेमसंस मोर्टर शोरूम में लगी आग, कर्मियों की तत्पर्ता से बुझी आग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रांची में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। कांके रोड स्थित प्रेमसंस मोटर में आग लग गई, जिससे शोरूम में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग पर काबू पाने के लिए शोरूम के कर्मियों ने तत्पर्ता दिखाई और बगल के पेट्रोल पंप से फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर लाकर आग पर काबू पाया। जिसमें दमकल की दो गाड़ियां ऑड्रे हाउस से मंगायी गयी थी, जबकि एक डोरंडा के अग्निशमन विभाग का से आयी थी। हालांकि दमकल के आने से पहले हि आग पर काबू लिया गया था। बताया जा रहा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। आग पर काबू पाने के लिए तीन दमकल को मौके पर बुलाया गया था।
आपको बता दे कि प्रेमसंस मोटर शहर का एक बड़ा शोरूम है। यहां पर सैकड़ों गाड़ियां हर समय रखी रहती हैं. यदि कर्मचारी तत्परता नहीं दिखाते तो बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि शार्ट सर्किट से आग तेजी से फैलने लगी थी। शोरूम के ऑनर पुनीत पोद्दार भी प्रेमसंस मोटर पहुंचे। उन्होंने कहा कि कैफेटेरिया में आग लगी थी और फिलहाल स्थिति सामान्य है, शुक्र है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो प्रेमसंसमोटर्स में जितनी गाड़ियां रहती हैं, उससे भारी संख्या में जान माल का नुकसान हो सकता था।

Share This Article