गुजरात में बड़ा हादसा, कोविड अस्पताल में आग लगने से 18 मरीजों की मौत, बाकी मरीजों को दूसरे अस्पताल में कराया गया भर्ती

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- गुजरात के भरूच के पटेल वेलफेयर कोविड अस्पताल में बीती रात अचानक आग लग गई एक निजी न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक हादसे में कुल 18 मरीजों की मौत की खबर सामने आ रही है आपको बता दें कि अस्पताल के ट्रस्टी जुबेर पटेल ने 14 मरीज और 2 स्टाफ नर्स की मौत की पुष्टि की है 4 मंजिला अस्पताल में 50 मरीज और भर्ती पर सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया,

आपको बता दें कि हादसे को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने दुख जताया है उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले मरीजों डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मियों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और पीड़ित प्रत्येक परिवार को राज्य सरकार 4 लाख की मुआवजा देगी,

शक के अधार पर शॉर्ट सर्किट से आग लगी..

वही बताया जा रहा है कि आज रात करीब 12:30 बजे लगी और तेजी से फैल कर आईसीयू तक पहुंच गया हालांकि कुछ घंटों की कोशिश के बाद इस पर काबू भी पा लिया गया था बचाव का काम सुबह तक जारी रहा शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

40 एंबुलेंस और 12 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची..

आपको बता दें कि आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर 40 एंबुलेंस को बुलाया गया और आग को बुझाने के लिए बारात दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद किया,

ऑक्सीजन और बेड के लिए अफरा-तफरी मची रही..

वही आग लगने की वजह से अस्पताल और आसपास के इलाके की बिजली भी काट दी गई थी इसके बचाव के काम में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी काफी कोशिश के बाद मरीजों को बाहर निकाला गया सही सलामत और उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया हालांकि नए मरीज आने पर यहां वेड और ऑक्सीजन के लिए काफी देर तक अफरातफरी मची रही,

Share This Article