पटना कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक बड़ा हादसा हुआ। शहर के जाने-माने व्यवसायी बिक्रम सिंह की दसवीं मंजिल से नीचे गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक भोजपुर जिले के कुल्हड़िया निवासी और कुहड़िया कॉम्प्लेक्स के मालिक थे। उनके पास शहर में कई अन्य संपत्तियां भी हैं।
हादसा कैसे हुआ
घटना फ्रेज़र रोड स्थित ग्रैंड अपार्टमेंट में रात करीब तीन बजे हुई। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। एफएसएल टीम को बुलाकर फोरेंसिक जांच कराई गई। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए PMCH अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने की प्रारंभिक जांच
डीएसपी कोतवाली, कृष्ण मुरारी प्रसाद, ने बताया कि बिक्रम सिंह पहले ग्रैंड अपार्टमेंट में रहते थे। हालांकि कुछ साल पहले उन्होंने फ्लैट बेच दिया था, लेकिन वहां के लोग उन्हें जानते थे। घटना वाली रात उन्होंने अपनी पत्नी दीप्ती सिंह, निदाल, रोहित और हुसैन के साथ रात का भोजन किया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, खाने के दौरान मादक पदार्थ के सेवन की संभावना पर भी जांच की जा रही है। इस मामले में निदाल और हुसैन को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है।
हर पहलू पर जांच जारी
पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि मृतक स्वयं गिर गए, इरादतन छलांग लगाई या किसी अन्य कारण से यह घटना हुई। परिवार के लोग भी PMCH अस्पताल में मौजूद हैं और उनसे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।