पटना में बारिश से बड़ा हादसा: मीठापुर फ्लाईओवर के नीचे सड़क धंसी, कई वाहन फंसे

Jyoti Sinha

राजधानी पटना में लगातार हो रही बारिश ने शहर की सड़कों की पोल खोल दी है। वहीं सूत्रों से मेरी जानकारी के अनुसार मीठापुर फ्लाईओवर के नीचे शनिवार को बड़ा हादसा टल गया, जब सड़क का एक हिस्सा अचानक धंस गया। करीब 10 फीट गहरी धंसी इस सड़क में एक पिकअप वैन समेत कई वाहन फंस गए। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इस घटना ने नगर निगम और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर अचानक जमीन धंसने से बड़ा गड्ढा बन गया, जिसमें सबसे पहले एक पिकअप ट्रक जा गिरा। उसके बाद पीछे से आ रहे कई दोपहिया और तिपहिया वाहन भी उसमें फंस गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और नगर निगम को सूचना दी, जिसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया।अधिकारियों का कहना है कि पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जमीन के नीचे की मिट्टी बह जाने से यह धंसाव हुआ। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और फ्लाईओवर के आसपास लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल फ्लाईओवर के नीचे की सड़क को पूरी तरह बंद कर दिया है।नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम मौके पर जांच में जुटी हुई है। इंजीनियरिंग विशेषज्ञों का मानना है कि यह हादसा ड्रेनेज सिस्टम की खराबी और समय पर रखरखाव न होने की वजह से हुआ है।स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर की सड़कों की तकनीकी जांच और जल निकासी व्यवस्था की मरम्मत जल्द की जाए। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में ऐसे हादसे और भी गंभीर रूप ले सकते हैं।

Share This Article