विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बेऊर जेल में बंद कई बाहुबलियों और कुख्यात अपराधियों को अन्य जिलों की जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है। इसी क्रम में 14 बंदियों को कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर सेंट्रल जेल भेजा गया है।
इनमें बृजबिहारी हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे कुख्यात मुन्ना शुक्ला भी शामिल हैं। उनकी बेटी शिवानी शुक्ला इस बार लालगंज सीट से राजद के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। लालगंज विधानसभा में पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होना है। चुनावी माहौल में किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
इसके अलावा पटना के महेंद्रू निवासी कुख्यात अपराधी अजय वर्मा को भी भागलपुर जेल स्थानांतरित किया गया है। साथ ही राजद के पूर्व एमएलसी ललन श्रीवास्तव के पुत्र और कुख्यात ‘साइको किलर’ अविनाश श्रीवास्तव को भी भागलपुर जेल भेजा गया है। अविनाश पर हाजीपुर के दीना गोप हत्याकांड में एके-47 से गोली चलाने का आरोप है। यह वारदात 12 मई 2019 को हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे नेपाल भागने की कोशिश के दौरान रक्सौल से गिरफ्तार किया था।
इनके अलावा शुभम उर्फ राजा, दानिश, जयंतकांत राय, चंदन कुमार, सोनू कुमार शर्मा, बबलू सहनी, लक्ष्मी सिंह, गौतम उर्फ चीकू, विशाल कुमार, भरत सिंह और नीरज चौधरी समेत कई अन्य बंदियों को भी बेऊर जेल से भागलपुर सेंट्रल जेल भेजा गया है।
अब तक कुल 28 बंदियों को बेऊर जेल से स्थानांतरित किया जा चुका है, और माना जा रहा है कि चुनाव तक और भी कई कैदियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जा सकता है।