भागलपुर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध लकड़ी परिवहन में दो गिरफ्तार, वाहन जब्त

Patna Desk

भागलपुर वनों के क्षेत्र पदाधिकारी रूपम कुमार सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की रात्रि पेट्रोलिंग टीम ने शहर के गुड़हट्टे चौक के समीप TATA PICKUP 709 जो कि बांका जिला से आ रहा था उसे जांच के लिए रोका गया। उस PICKUP 709 में चिलबिल की 45 पीस गोल लकड़ी पाई गई।

लकड़ी से संबंधित कागजात मांगने पर व परिवहन अनुज्ञा पत्र की माँग करने पर ड्राइवर के द्वारा किसी भी प्रकार का कागजात नहीं दिखाने पर वन विभाग की टीम ने 1. मोहम्मद फ़िरदौस (ड्राइवर), 2. मोहम्मद मुस्ताक (लकड़ी व्यापारी) को उक्त मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही गाड़ी को जब्त कर सुंदर वन ले आया गया व उक्त अपराधी को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद उन दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

रेंजर रूपम कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार का अगर लकड़ी माफिया अवैध परिवहन कर रहे हैं तो उन्हें बक्शा नहीं जाएगा। वहीं वनरक्षी आदित्य अभिनव ने वन विभाग की बड़ी जीत बताते हुए कहा कि यह हमारी नियमित गश्ति का फल है कोई भी लकड़ी माफिया भागलपुर वन प्रमंडल की सीमा में अवैध तरीके से लकड़ी का परिवहन नहीं कर सकता है अन्यथा उसे भी जेल जाना होगा। वहीं पेट्रोलिंग टीम में वनपाल सुभाष चंद्र यादव, वनरक्षी श्याम बाबु ठाकुर, कुंदन इत्यादि शामिल थे।

Share This Article