एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, पिस्टल डिलीवरी करने आये दो तस्कर गिरफ्तार, 5 पिस्टल, 10 मैगजीन सहित 10 कारतूस बरामद

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना एसटीएफ और नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता हांथ लगी है. एसटीएफ ने दो अवैध हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि कंट्री मेड पिस्टल की डिलीवरी देने के दौरान इन तस्करों को दबोचा गया। अवैध हथियार तस्करों के पास से पुलिस ने 5 कंट्री मेड पिस्टल, 10 मैगजीन, 10 कारतूस के साथ दो मोबाइल भी बरामद किया है। नवगछिया पुलिस और पटना एसटीएफ इसे बड़ी सफलता मान रही है।

आपको बता दें कि गिरफ्तार दोनों तस्करों को एसटीएफ पटना की सूचना पर नवगछिया पुलिस ने भवानीपुर बिरबन्ना चौक पर उस वक्त दबोचा जब वे हथियार की डिलीवरी के लिए पहुंचे थे। वही एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के साथ इनके अन्य सहकर्मी भी मौजूद थे लेकिन वे पुलिस को देखते ही फरार हो गये। जिनकी शिनाख्त की जा चुकी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article