पटनाः कोरोना महामारी के बीच राजधानी पटना एमवीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। आपको बता दें कि पटना के मीठापुर बस स्टैंड से अवैध रूप से बसें चलाने को लेकर 4 बसों को जब्त किया गया है। चारो बसों को गुरुवार को पटना के एमवीआई के अधिकारियों ने जब्त किया है।
बताया जा रहा है कि यह कार्यवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है, जिसमें जक्कनपुर थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने अपने साथियों के साथ एमवीआई अधिकारियों का सहयोग किया और फिर पटना के बस स्टैंड से 4 बसों को जब्त किया गया।
इस पूरे मामले पर पटना एमवीआई अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि पिछले 6 कई दिनों से सूचना आ रही थी कि बस स्टैंड में अवैध तरीके से बसों को चलाया जा रहा है। जिसके बाद गुरूवार को कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि बसों के ऊपर कार्रवाई करते हुए एफ.आई.आर दर्ज कर की गई है।