पूर्व रेलवे की बड़ी पहल — बड़हरवा से भागलपुर तक तीसरी और चौथी रेल लाइन का प्रस्ताव तैयार

Jyoti Sinha

रेल नेटवर्क को और मजबूत करने की दिशा में पूर्व रेलवे ने एक अहम कदम उठाया है। बड़हरवा से भागलपुर के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन बिछाने का विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजा गया है।
कुल 256 किलोमीटर (128-128 किलोमीटर की दो लाइनें) बनाने के लिए 4879.63 करोड़ रुपये की राशि का प्रस्ताव भेजा गया है।


माल ढुलाई होगी तेज, समय की होगी बचत

इस नई परियोजना से कोसी-सीमांचल, उत्तर बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों में माल परिवहन की रफ्तार बढ़ेगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि नई लाइनों के बनने से खाद्यान्न, कोयला और अन्य आवश्यक सामग्री समय पर गंतव्य तक पहुंचाई जा सकेगी, जिससे रेलवे के परिचालन में दक्षता बढ़ेगी और देरी की समस्या खत्म होगी।


सेमी हाई स्पीड ट्रेनों के संचालन का रास्ता होगा आसान

तीसरी और चौथी लाइन बनने के बाद ट्रेनों की पासिंग में आसानी होगी, जिससे सेमी हाई स्पीड ट्रेनों के संचालन का मार्ग भी साफ हो जाएगा।
रेलवे की ओर से पुरानी लाइनों के किनारे फेंसिंग कार्य भी कराया जा रहा है ताकि ट्रेनों की गति में कोई बाधा न आए।
भविष्य में इस मार्ग पर वंदे भारत, वंदे मेट्रो और अमृत भारत जैसी ट्रेनों को चलाने की भी योजना है। वर्तमान में भागलपुर-बड़हरवा सेक्शन पर तेजस एक्सप्रेस जैसी तेज रफ्तार ट्रेनें संचालित हैं।


भागलपुर-जमालपुर के बीच तीसरी रेल लाइन को मिली मंजूरी

इसी कड़ी में भागलपुर से जमालपुर के बीच तीसरी रेल लाइन की योजना को भी मंजूरी मिल चुकी है।
फिलहाल इस सेक्शन पर दो ट्रैक हैं, जिनसे ही सवारी और मालगाड़ियों दोनों का परिचालन होता है। इससे कई बार दोनों ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होती है और समय की बर्बादी होती है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, नई परियोजनाओं के लागू होने से प्रति वर्ष करीब 538 करोड़ रुपये का आर्थिक लाभ और 1341 करोड़ रुपये का व्यावसायिक फायदा होने का अनुमान है।


तीन साल में पूरी होगी परियोजना, विकास को मिलेगी गति

जमालपुर-भागलपुर के बीच 53 किलोमीटर लंबी तीसरी लाइन के निर्माण पर लगभग 1156 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है।
रेलवे ने इस परियोजना को तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
इस रेल लाइन के बन जाने से न केवल ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि भागलपुर और आसपास के इलाकों की आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।

Share This Article