पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापा मारकर घर से 48 ऑक्सीजन सिलेंडर किए जब्त, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। देश के कई अस्पताल मेडिकल ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं लेकिन कई लोग इसकी कालाबाजारी करने में लगे हुए हैं. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को एक शख्स अनिल कुमार के घर पर छापा मारकर ऑक्सीजन के 48 सिलेंडर जब्त किए गए.

आरोपी अनिल बड़े सिलेंडर से ऑक्सीजन छोटे सिलेंडर में भरकर बेचता था. पुलिस ने अनिल को गिरफ्तार कर लिया है. अनिल ने इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन का कारोबार करने का दावा किया था लेकिन पुलिस ने कहा कि आरोपी के पास इसका कोई लाइसेंस नहीं है.

जरूरतमंदों को बांटे जाएंगे सिलेंडर:
आरोपी अनिल बड़े सिलेंडर से ऑक्सीजन छोटे सिलेंडर में भरने के बाद 12,500 में एक छोटा सिलेंडर बेचता था. पुलिस को कोर्ट से इन सिलेंडरों को जरूरतमंद लोगों को बांटने अनुमति मिल गई है और शनिवार को पुलिस बरामद सिलेंडरों को जरूरतमंदों को बांटेगी.

 

Share This Article