पटना: राजधानी पटना में अपराध पर नियंत्रण के लिए पटना पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है। इस क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने मंगलवार को 44 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया, जिसमें 27 थाना अध्यक्ष भी शामिल हैं।पिछले कुछ दिनों में पटना में बढ़ते अपराधों को देखते हुए कई थाना अध्यक्षों पर अपराध नियंत्रण में विफल रहने के आरोप लग रहे थे। इसी के मद्देनजर एसएसपी ने कड़ा निर्णय लेते हुए यह बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है।सूत्रों के मुताबिक, जिन थाना अध्यक्षों को बदला गया है, वे उन इलाकों में पदस्थापित थे, जहां अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही थी।
नए थाना अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद पुलिस प्रशासन को उम्मीद है कि अपराध पर लगाम कसने में मदद मिलेगी।पटना पुलिस ने दिए सख्त निर्देशएसएसपी अवकाश कुमार ने तबादले के बाद सभी नए थाना अध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करें। साथ ही, स्थानीय खुफिया तंत्र को मजबूत करने और पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया है।यह कदम पटना में कानून-व्यवस्था को सुधारने और अपराधियों पर नकेल कसने की बड़ी पहल माना जा रहा है।