मोतिहारी में बड़ा सड़क हादसा: तेज रफ्तार बस पलटी, दर्जनों यात्री घायल

Patna Desk

बिहार में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। मोतिहारी जिले के पताही थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा उस वक्त हो गया, जब बाबा बर्फानी ट्रांसपोर्ट की सवारी बस, जो मोतिहारी से सीतामढ़ी की ओर जा रही थी, जिहुली घाट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।

इस दुर्घटना में करीब 18 यात्रियों को चोटें आईं, जबकि बस में कुल 35 लोग सवार थे। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की गति काफी तेज थी और एक तीखे मोड़ पर चालक ने संतुलन खो दिया, जिससे बस सड़क किनारे पलट गई।
जैसे ही बस पलटी, यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद को दौड़े और बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला

ग्रामीणों की मदद से बची कई जानें

घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र और शिवहर सीएससी में भर्ती कराया गया है।
महिलाएं और बच्चे भी घायलों में शामिल हैं, हालांकि डॉक्टरों के अनुसार सभी की हालत फिलहाल स्थिर है।

प्रशासनिक कार्रवाई शुरू

घटना की जानकारी मिलते ही पताही थानाध्यक्ष विनीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और ड्राइवर की लापरवाही हादसे की मुख्य वजह प्रतीत होती है।
बस को जब्त कर लिया गया है और चालक की भूमिका की जांच की जा रही है।

स्थानीय प्रतिनिधियों की मौजूदगी

घटना स्थल पर स्थानीय मुखिया विकास कुमार उर्फ निक्कू सिंह भी पहुंचे और घायलों को हर संभव सहायता प्रदान की। उन्होंने बताया कि अधिकांश यात्री मोतिहारी और उसके आसपास के इलाकों से थे।

फिलहाल, घायलों की पहचान और परिवार को सूचना देने का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

Share This Article